PM Kisan आज आ सकती है पीएम किसान की 10वीं किस्त जानिए



 PM Kisan 10th Installment:

                                         प्रधानमंत्री किसान योजना  की 10वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. पहले ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि 15 दिसंबर तक किसानों के खाते में किस्त के पैसे आ जाएंगे, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी गुरुवार 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री 10वीं किस्त जारी कर सकते हैं.



देश भर के करोड़ो किसानों के लिए यह बड़ी खबर है. दरअसल, पीएम मोदी ने अभी तक 10वीं किस्त को लेकर कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है. कयास लगया जा रहा है कि 16 दिसंबर को  गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में पीएम ऑनलाइन समारोह को संबोधित करेंगे. इस समारोह में लगभग 5000 से अधिक किसानों के भाग लेने की संभावना है. साथ ही लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में पीएम 'किसान की 10वीं किस्त' को लेकर घोषणा कर सकते हैं.


PM Kisan 10th Installment किस्त नहीं आने की यह है वजह इस किस्त में लाभ पाने वाले लाभार्थियों के स्टेटस को देखते हुए इसमें देरी का अंदाजा लगाया गया है. किसानों के स्टेटस को देखें तो उसमें फिलहाल 'Rft Signed by State For 10th Installment' लिखा आ रहा है. इसका मतलब है कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा जैसे आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड आदि विवरणों की जांच हो चुकी है. और वो सही पाया गया है. इसके बाद FTO (Fund Transfer Order) जनरेट होगा. स्टेट्स में 'FTO is Generated and Payment confirmation is pending'लिखकर शो हो रहा है, तो अभी तक ये जनरेट नहीं हुआ है. इस वजह से ही किस्त अभी तक ट्रांसफर नहीं हुई है. पिछले साल 25  दिसंबर को किसानों के खाते में आए थे पैसे पिछले साल 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में पैसे भेजे थे. उस दिन इस योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे. पीएम किसान योजना की किस्त के तौर पर देश के करीब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए थे. बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को उनकी आर्थिक सहायता के लिए हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह धनराशि किसानों के बैंक खाते में साल में 3-3 बार करके 2000 रुपये ट्रांसफर करती है 


PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA अधिक जानकारी के लिए वेब्सीडे पे जाए  Link-https://pmkisan.gov.in/

Post a Comment

Previous Post Next Post