PM Kisan Samman Nidhi किसान को 10वीं किस्त लेना तो फटाफट करें ये काम, वरना रुक जाएगी किस्त

PM किसान योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं कराता तो उसकी किस्त को रोका दिया जाएगा




PM KISAN-: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही देश के लाखों किसानों के खातों में 10वीं किस्त (10th Intallment) आने को है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है आने वाली किस्त के लिए मोदी सरकार Modi Government ने योजना में बड़ा बदलाव किया है. बता दें अब सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC पूरी करानी होगी 


रजिस्टर्ड किसानों को भी करानी होगी e-KYC -: सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं कराता तो उसकी किस्त को रोका जा सकता है. जिन किसानों को योजना के तहत अब तक 9 किस्त मिल चुकी हैं,उन्हें भी e-KYC करानी होगी. वरना इस बार उनकी भी किस्त रुक जाएगी.



e-KYC ऐसे कर सकते हैं -: e-KYC करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां आपको किसान कॉर्नर (Farmers Corner) का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां आप e-KYC पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलकर आ जाएगा. यहां आपको अपनी डिटेल भरकर प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीक के सीएससी केंद्र पर जाकर भी ई केवाईसी करा सकते हैं.

1 Comments

Previous Post Next Post